05 February 2012

पीपा और सोफ़ा की कहानी

पीपा और सोफ़ा की कहानी अमेरीका मे फ्लाप हो गयी हो पर
अब ये मुसीबत भारत की ओर आने वाली है । एक बडी कम्पनी
बाबा गुगल (ऐनक) ने अपनी घोषणा करते हुये ये कहा कि अब वो
आपकी प्राईवेसी को गोपनीय नही रखेगें ।
अधिक जानकारी के लिये ये पढे न ये पढे बल्कि इसके सभी हाईपर
लिंक को भी अवश्य पढे़ ।

ये सन्धि मार्च २०१२ से होगी पर क्या आप तैयार है .............

http://www.google.co.in/intl/hi/policies/privacy/preview/

http://www.google.co.in/intl/hi/policies/privacy/preview/faq/#toc-terms
ऐसा ..... बहूत कम होता है पर कभी कभी ऐसा भी होता है ।
हर काम पहली बार अवश्य होता है .... और।

पहली बार ऐसा ही हुआ है !

हरदोई मे , बहूत कूछ पहली बार हो रहा है .... ।

पहली बार ... विधान सभा मे BSP ने सारी सीट जीतीं
जो हारी थी वो भी .........

... पहली बार ... .. हरदोई मे जिला पचायत अध्यक्ष OBC कोटे
मे गया और बच गया ........

पहली बार ... .. सुरसा विधान सभा मे सुरसा का अंत हो गया
(सुरसा के बारे मे कहा जाता है कि वो परछाई को पकड के
अपना शिकार करती थी )

पहली बार ... .. चुनाव मे बैनर पोस्टर की जगह जन सैलाब
की जरुरत जादा हो रही है ..... ।

पहली बार ... .. सत्ताऒ के आकडे आम लोगों के समझ से बाहर है ।

पहली बार ... ....... नेता से अधीक मीडिया चिला रहा है ।
बस FM. नही है नही तो गाँव वाले भी नही जान पाते .........

पहली बार ... न जाने और .. क्या क्या होगा ........पहली बार ... ?

कभी सोचा न था ......... कि आप भी.... मेरे ब्लोग पे होंगे !