20 May 2010

कोशिका का क्रतिम ( मनचाहा ) रूप तैयार करने में मिल गयी है सफलता

और अब कोशिका का क्रतिम ( मनचाहा ) रूप तैयार करने में मिल गयी है सफलता ।

नयी खबर है
कोशिका का क्रतिम ( मनचाहा ) रूप तैयार
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सिंथेटिक जीनोम से नियंत्रित होने वाली पहली बैक्टीरिया कोशिका तैयार की है। इसे ऐसी सफलता माना जा रहा है, जो जीवन तैयार करने के संबंध में दार्शनिक और वैज्ञानिक सवाल खड़े कर सकती है।इस खोज के बारे में प्रमुख अनुसंधानकर्ता क्रेग वेंटर ने बताया कि यह पहली सिन्थेटिक कोशिका है जिसे बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसे सिन्थेटिक इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोशिका पूरी तरह सिन्थेटिक क्रोमोसोम से तैयार की गई है। यह क्रोमोसोम रसायनों से रसायनिक संशलेषण के जरिये तैयार किए गए थे।दल ने उम्मीद जताई है कि इस प्रक्रिया से जीवन की मूलभूत व्यवस्था की जाँच की जा सकेगी। साथ ही पर्यावरणीय या उर्जा की समस्याओं के हल के लिए बैक्टीरिया तैयार किए जा सकेंगे।



अब इसका भविष्य क्या हो सकता है , मतलब कि क्या फायदा मिल सकता है ,
सोचिये कि आप कामिक्स में पड़ते थे तरह तरह के करेक्टर वो गैंडे की खाल वाला मानव इस्त्यादी
जी हाँ मतलब इस सफलता के बाद इंसान या जानवर को मोडिफाई मनचाहा किया जा सकता है
जैसे कि रात होते ही हमारे कंधो पर बल्ब चमकने लगे मतलब जुगनू के डीएनए से मानव के डीएनए को मिक्स्कर
कंधो की कोशिकाओ को चमकने वाला बना दिया जाये > पर बजन व संतुलन का आभाव होगा
२- मतलब कि कल आदमी हवा में उड़ता नज़र आ सकता है तो अस्चर्य न लग्न चाहिए क्योकि पचियोंका डीएनए और आदमी का डीएनए मोदिफ्य क्र के इसा बनाया जा सकता है
आने वाले दिनों में आप उसने वाले घोड़े और जानवर भी तो देख सकते है ये कार और डीजल का चक्कर तो समझो कि गया बस मैं तो एक उड़ने वाला हाथीवो भी मुलायमफर कि त्वचा बाला होगा और बस बैठ कर किसी भी जगह जा सकते है समुद्र से निकलते वक्त उसको डालफिन के तरह तैरना भी आता होगा तो नाव और हवाई जहाज़ का सफर वो भी फ्री में न कोई तेल न कोई टैक्स और आने वाली उनकी संताने भी वैसी ही होंगी
सच में मज़ाऔर आगया
पर ये सब होगा कितने दिन में ........................................ कोई ये तो बताओ ............................
नमस्कार

No comments:

कभी सोचा न था ......... कि आप भी.... मेरे ब्लोग पे होंगे !