24 December 2011

पुराना साल अंत पे है और नये साल की तैयारी है ,
बीते साल मे महगाई ने खून के आँसू रुलाये और जनता 100 दिन के दिलासे मे
राह देखती रही कि एक दिन दुख दुर होगा ,
जहाँ जनता सरकार की कमजोरी से परेशान थी वही इस अवसर को तलासते कुछ गाँधी
और बाबा ने सरकार को घेर लिया ,
सरकार के अपने दुख है और इसी दुख से जनता खुश क्योकि अगर आपको परेशान
करने वाला अगर परेशान हो जाये तो
आपका भला न सही आपको प्रसन्नता तो जरुर मिलती है ।

परेशानी मे पुरा विश्व है जहाँ एक साल से अधिक विद्रोह के बाद कुछ
सत्ताये तो हिलायी गयी पर कुछ को उखाड फेकने के लिये
नाटो नाम की संस्था भी साथ आयी पर जब एक ग्राफ़ देखता हुँ जिसमे एक खास
कौम के लोगो का देश के आधार पर तुलनात्मक
अधयय्न करता हूँ तो पाता हूँ कि ये वही देश है जहा पर इस कौम का घनत्व
अधिक है वही ये विद्रोह हो रहे है ये है टुनिसिया , लीबिया,
मिश्र, यमन, और कुछ देश है जो दादाओ की धुरती निगाहों से अपने आपका बजूद
बचा रहे है ये है ईरान ,अफ़गानिस्तान ,पाकिस्तान

ईरान ने एक वो काम कर दिखाया जो शायद विश्व का सबसे बडा हैकर नही कर पाया
जी हा जुलियन असांजे ने केवल कुछ सरकारी केबल
को ही खुलासा किया पर मायाबती के खुलासे मे पहली बार तू तू मै मै दिखाय़ी
दी और इस से खास लोगों का संयम दिखने लगता है ।
इसी खुलासे मे ये बात भी आयी कि जो केवल वाली बात है वो अमेरिकियों
द्वारा दिया गया था । पर ईरान ने क्या किया ये जानते है
ईरान ने अमेरीका के उस ड्रोन को पट्खनी दी जिसने सारी दुनिया को डरा
रक्खा है एक खबर के मुताबिक अमेरिका का ड्रोन जब ईरान के
क्षेत्र मे उड रहा था तो उसको किसी तरह मदद से नीचे उतार लिया गया और फिर
अमेरिका के खिलाफ़ घुसपैठ का मुकदमा भी लिखवा दिया गया ।
पर यदी एसा हुआ है तो क्या आने वाले समय मे मानव रहित विमान जैसे ड्रोन
का भविष्य क्या होगा जब ये कुछ खास उपकरण से हैक किये जा सकेगे।

आई टी क्षेत्र का आका भारत ने कामनवेल्थ गेम की निगरानी के लिये कुछ टोही
विमान ईज्ररायल से लिये थे । वो करोडो के विमान इस लिये बेकार हो गये
क्योकि उनको उडाने के लिये सेटलाईट के सिगन्ल नही मिल रहे थे जो भारत् को
कबर करे ये इजराइल धरती है ईसा मसीह के जन्म की ..और कल इनका जन्म दिन
है
आप सभी को हैप्पी क्रिस्मस ......

No comments:

कभी सोचा न था ......... कि आप भी.... मेरे ब्लोग पे होंगे !